आयकर विभाग ने 4 राज्यों में कल्पतरु समूह के 30 परिसरों पर छापे मारे

feature-top

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात समेत चार राज्यों में कल्पतरु ग्रुप के 30 से अधिक परिसरों पर छापेमारी की। संस्थापक मोफतराज मुनोट और एमडी पराग मुनोट के आवासों पर भी छापेमारी में सैकड़ों करोड़ रुपये के धन की हेराफेरी का खुलासा हुआ है। ग्रुप की चारों कंपनियां विभाग की जांच के दायरे में हैं।


feature-top