मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की

feature-top

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राजनांदगांव में जिला निषाद (केवट) समाज द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन, तीज मिलन, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, सामाजिक वृद्धजनों का सम्मान, आंगनबाड़ी, मितानिन, आरोग्य समिती के सदस्यों का सम्मान, सांस्कृतिक व साहित्य तथा वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। 

 

इसके साथ ही समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को राजनांदगांव में आयोजित भेंट मुलाकात के दौरान सामाजिक भवन के लिए 25 लाख एवं डोंगरगांव में सामाजिक भवन के लिए 10 लाख रुपए रुपए दिए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज के प्रदेश सचिव श्री गिरधर निषाद, राजनादगांव जिलाध्यक्ष श्री द्रुपत निषाद सहित श्री चुम्मन निषाद, श्री भूषण निषाद सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।


feature-top