भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ, जगदलपुर

feature-top

*भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ, जगदलपुर*

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा।यह प्रावधान इसी वर्ष से लागू किए जायेंगे।

 

हम मितान योजनाओं के माध्यम से घर पहुंच ही सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

 

बस्तर में पहले से बदलाव आया है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य में क्षेत्र में बदलाव आया है।

*भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ, जगदलपुर*

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

 

हम निर्णय लिया है कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा।

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिये बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

*भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ, जगदलपुर*

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाली हर्षलता साहू का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और उनकी प्रस्तुति की प्रशंसा की।


feature-top