कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने डॉ चयनिका उनियाल तथा डॉ अंकुश द्वारा सम्पादित “प्राचीन देश, युवा राष्ट्र : राजीव गाँधी के दृष्टिकोण पर युवा विचार” पुस्तक का किया विमोचन

feature-top

जवाहर भवन दिल्ली में श्री राजीव गांधी की जयंति के उपलक्ष्य में राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के दौरान माननीय सोनिया गांधी जी के करकमलों से डॉ चयनिका उनियाल तथा डॉ अंकुश द्वारा सम्पादित पुस्तक “प्राचीन देश, युवा राष्ट्र : राजीव गाँधी के दृष्टिकोण पर युवा विचार” का विमोचन किया गया। 

 

जब भारत देश कोरोना की दूसरी लहर से संघर्षरत था, तब उन विकट परिस्तिथियों में भी भारत देश के अलग अलग सत्रह राज्यों से पैंतीस विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने राजीव गाँधी फाउंडेशन तथा राजीव गाँधी स्टडी सर्किल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रिय निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से अपने युवा विचारों का योगदान देकर इतिहास को युवा दृष्टि देने का कार्य किया। “प्राचीन देश, युवा राष्ट्र : राजीव गाँधी के दृष्टिकोण पर युवा विचार” पुस्तक प्रतियोगिता में शीर्ष बीस स्थान प्राप्त किये निबंधों का संग्रह है। इसमें दस निबंध हिन्दी और दस निबंध अंग्रेजी में है। हिन्दी निबंधों का संपादन छापर, जिला चूरू, राजस्थान की निवासी व दिल्लीविश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉक्टर चयनिका उनियाल द्वार तथा अंग्रेजी निबंधों का संपादन डॉक्टर अंकुश द्वारा किया गया।

 

 

डॉ उनियाल का कहना है कि, "इस पुस्तक में सबसे सुखद व संतोषजनक पहलू यह है कि वर्तमान दौर में जब इतिहास को अलग अलग तरीकों से तोड़ने मरोड़ने तथा खंडित करने का निरंतर प्रयास जारी है, भारत की युवा पीढ़ी ने इस माहौल से प्रभावित हुए बैगर, बिना किसी दुराग्रह या पूर्वाग्रह के इतिहास को अपने नजरिये से व्याख्यित और विश्लेषित करने का प्रयास किया है। जिससे यह स्पष्ट है कि वर्तमान युवा पीढ़ी को इतिहास पुनर्वेक्षण के अवसर दिए जाएँ तो चाहकर भी कोई उन्हें पथभृष्ट नहीं कर सकता।"


feature-top