जो धर्म समान अधिकार नहीं देता वह बीमारी के समान ही है : खड्गे के बेटे

feature-top

कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खरगे से उदय स्टालिन द्वारा सनातन पर दिए विवादित बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- "कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता या आपके इंसान होने की गरिमा सुनिश्चित नहीं करता, वह धर्म नहीं है। मेरे अनुसार कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वह बीमारी के समान ही है।"


feature-top