'वही बात बार-बार दोहराएंगे': उदयनिधि

feature-top

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन 'सनातन धर्म' के उन्मूलन के आह्वान वाली अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर अड़े रहे उन्हों कहा की “परसों मैंने एक समारोह में इसके (सनातन धर्म) बारे में बात की थी। मैंने जो भी कहा, मैं वही बात बार-बार दोहराऊंगा...मैंने सभी धर्मों को शामिल किया, सिर्फ हिंदुओं को नहीं...मैंने जातिगत मतभेदों की निंदा करते हुए बोला, बस इतना ही...''


feature-top