'कांग्रेस को भारत शब्द से नफरत' : भाजपा

feature-top

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने 'राष्ट्रपति भवन में G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से भेजे जाने पर कांग्रेस के आपत्ति पर पलटवार करते हुए कहा, 'इसपर आपत्ति जताने का क्या कारण है? अगर भारत के राष्ट्रपति के नाम से आमंत्रण गया है तो यह स्वागत योग्य है। कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के नेताओं को भारत शब्द से क्यों इतनी नफरत है?...पता नहीं कांग्रेस को भारत शब्द से नफरत और चीन और पाकिस्तान शब्द से क्यों इतनी मोहब्बत होती है? यह घोर आपत्तिजनक है।'


feature-top