'मोहब्बत की दुकान के नाम पर बेच रहे नफरत का सामान' : जेपी नड्डा

feature-top

भाजपा आध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने  कहा "I.N.D.I Alliance की मुम्बई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खड़गे का सनातन पर आघात और आज DMK के मंत्री द्वारा ये स्वीकार करना कि I.N.D.I Alliance का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है कांग्रेस मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेच रहे हैं ।"


feature-top