किसी माई के लाल का साहस नहीं हुआ है कि नीतीश कुमार के कपड़े पर कोई दाग दिखा दे : ललन सिंह

feature-top

नालंदा की जनता के बीच पहुंचे ललन सिंह ने बीते दिन कहा, 'आप सभी ने एक ऐसा नेता इस बिहार को दिया है, जो बिहार का नेतृत्व तो कर रहा है, लेकिन वो आज देश का नेतृत्व करने के लिए भी खड़ा है।' ललन सिंह आगे कहते हैं, 'यहां से नीतीश कुमार विधायक भी रहे, 5 बार सांसद रहे, भारत सरकार में रेल मंत्री, कृषि मंत्री, परिवहन मंत्री भी बने।''इतने दिनों तक केंद्र सरकार में मंत्री रहने के बावजूद आज तक किसी माई के लाल का साहस नहीं हुआ है कि नीतीश कुमार के कपड़े पर कोई दाग दिखा दे। पूरी ईमानदारी से नीतीश कुमार ने सेवा की है। वो 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं।'

 


feature-top