लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का गला घोंटा जा रहा है: भाजपा

feature-top

‘I-N-D-I-A’ गठबंधन के 14 न्यूज ऐंकर के शो में शामिल नहीं होने के फैसले की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है। बीजेपी ने एक प्रेस नोट जारी कर विपक्षी गठबंधन के इस फैसले को निंदनीय, भर्त्सनीय, दमनकारी, तानाशाही और नकारात्मक सोच का प्रदर्शन करार दिया है। प्रेस नोट के मुताबिक, “बीजेपी ऐसी विकृत सोच का घोर विरोध करती है जो अभिव्यक्ति की आजादी को रोके। घमंडिया गठबंधन में शामिल दलों की ओर से पत्रकारों के बहिष्कार का ऐलान उनकी इमरजेंसी वाली मानसिकता को दर्शाता है। हम सभी जानते हैं कि अतीत में आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का गला घोंटा गया था। आज भी घमंडिया गठबंधन के दल उसे अराजकवादी और इमरजेंसी वाली सोच के तहत काम कर रहे हैं।”


feature-top