गहलोत के मंत्री बोले- कोटा में सुसाइड की वजह लव अफेयर

feature-top

एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री शांति कुमार धीरवाल ने सीएम अशोक गहलोत के सामने नीट छात्रा की खुदकुशी को लव एंगल दिया। मंत्री ने कहा यहां करीब हर साल ढाई लाख बच्चे पढ़ने आते हैं। आए दिन हमें सुसाइड के बारे में सुनने को मिलता है। आज भी (बुधवार, 13 सितंबर) भी एक लड़की ने आत्महत्या की है...इसका कारण ये था कि जो उसने लेटर छोड़ा, वो लेटर अफेयर के कारण छोड़ा। जितने भी यहां सुसाइड हुए हैं उन पर स्टडी करने की जरूरत है कि ऐसा हुआ तो क्यों हुआ? 


feature-top