शांति धारीवाल तो इस तरह के बेतुके बयान देने में दक्ष : भाजपा

feature-top

बीजेपी की सांसद दीया कुमारी ने धारीवाल के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया और अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- 'ये बेहद असंवेदनशील बयान है। कांग्रेस नेता बच्चों के अथक प्रयास को कमतर आंक रहे हैं। वो छात्र जो प्रतियोगिताओं और पियर प्रेशर के कारण अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। शांति धारीवाल तो इस तरह के बेतुके बयान देने में दक्ष हैं।'


feature-top