क्या रामचरित मानस में जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई : बिहार के मंत्री

feature-top

हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि "रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, जबतक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे"। चंद्रशेखर इतने पर नहीं रूके आगे उन्होंने रामचरितमानस के अरण्य कांड की चौपाई पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पूजहु वेद प्रवीणा को लेकर कहा कि यह क्या है? क्या इसमें जाति को लेकर गलत बात नहीं कही गई है?


feature-top