निषाद पार्टी ने की श्रृंगवेरपुर धाम से "अवैध मस्जिद" हटाने की मांग

feature-top

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में निषादराज किले के परिसर के अंदर बनी एक ‘अवैध मस्जिद’ को हटाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि वह मस्जिद से ‘हरा झंडा’ हटवाएगी और अयोध्या की तरह वहां केसरिया झंडा फहराएगी। श्रृंगवेरपुर धाम को निषादों द्वारा निषादराज का निवास स्थान माना जाता है, जिन्होंने 14 साल के वनवास के दौरान भगवान राम को गंगा पार करने में मदद की थी।


feature-top