- Home
- टॉप न्यूज़
- मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल: बारनवापारा वनांचल में अब मोबाईल कनेक्टिविटी की बढ़ी सुवधिा
मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल: बारनवापारा वनांचल में अब मोबाईल कनेक्टिविटी की बढ़ी सुवधिा
छत्तीसगढ़ के वनांचल स्थित आकर्षक अभ्यारण्य बारनवापारा और उसके आस-पास के ग्रामीणों सहित पर्यटकों के लिए मोबाईल कनेक्टिविटी की अब अच्छी सुविधा उपलब्ध हो गई है। गौरतलब है कि विगत दिवस मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनाखान में भेंट-मुलाकात के दौरान बारनवापारा वनांचल के ग्रामीणों की मांग पर वहां शीघ्र मोबाईल नेटवर्क चालू करने की घोषण की गई थी।
इस तारतम्य में मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए संसदीय सचिव परिवहन, आवास एवं पर्यावरण वन विधि एवं विधायी कार्य एवं विधायक बिलाईगढ श्री चंद्रदेव प्रसाद राय के प्रयास से बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में जियो नेटवर्क को मूर्त रूप दिया गया। इसे गत दिवस 24 सितम्बर 2023 को संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने बारनवापारा अभ्यारण्य में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ किया।
बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र है, जिसमें केंद्र शासन के नियम अधीन कार्य होतें है एवं अभ्यारण्य क्षेत्र होने के कारण मोबाईल कनेक्टिविटी दिये जाने में काफी कठिनाई होने के बावजूद स्थानीय विधायक माननीय श्री चंद्रदेव प्रसाद राय, संसदीय सचिव परिवहन, आवास एवं पर्यावरण वन, विधि एवं विधायी कार्य छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ के अथक एवं सार्थक प्रयास से यह कार्य संभव हो पाया है।
बारनवापारा अभ्यारण्य के वनांचल क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क के आ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है और उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति खुशी-खुशी आभार व्यक्त किया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि यहां वनांचल में छत्तीसगढ़ का एक उत्कृष्ट और आकर्षक अभ्यारण्य ‘बारनवापारा’ स्थित है, जहां मोबाईल कनेक्टिविटी के विस्तार हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी अच्छी सुविधा उपलब्ध हो गई है। वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि बारनवापारा अभ्यारण्य छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण अभ्यारण्य है, जहां काफी तादाद में पर्यटकों का भ्रमण होता है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कसडोल श्री सिद्धांत मिश्रा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कसडोल श्री रामचरण यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक श्री युधिष्ठिर नायक, श्रीमती सोना इंदल दीवान, श्री पुरुषोत्तम प्रधान, श्री हेमन्त दुबे, श्री खेमराज ठाकुर, श्रीमती ईश्वरी भिखम ठाकुर और वनांचल क्षेत्र के सरपंच श्री अमरध्वज यादव, श्री अनिरूद्ध दीवान, श्रीमती कल्पना संपत ठाकुर, श्रीमती पुष्पा ठाकुर, श्रीमती दमयंती बारिक, श्रीमती ममता टंडन, श्री रामसिंग चौहान, श्री शोभाराम धु्रव, श्री राज कुमार दीवान, श्री सुरेश यादव तथा वन विभाग से अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य श्री आनंद कुदरया, श्री सुनिल खोब्रागड़े, श्री जीवन लाल साहू, श्री गोपाल प्रसाद वर्मा, श्री गितेश बंजारे तथा जियो लाईन्स कम्पनी से श्री जितेन्द्र सिंह, मो. अली चिश्ती तथा वनांचल के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS