नक्सल प्रभाव से बंद पुनः संचालित शालाओं में सोलर सिस्टम, स्मार्ट टीवी के माध्यम से किया जा रहा अध्यापन का काम।

feature-top

बीजापुर– नक्सल प्रभाव से बंद पुनः संचालित शालाओं में सोलर सिस्टम, स्मार्ट टीवी के माध्यम से किया जा रहा अध्यापन का काम।- बीजापुर जिले में सलवा जुडूम के दंश के बाद बंद 199 स्कूलों को प्रशासन ने खुलवाया है। शिक्षादूतों कि नियुक्ति कराकर अंदरूनी स्कूलों में अध्यापन कार्य कराकर शिक्षा की अलख जगाई जा रही है। उन स्कूलों में जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सोलर सिस्टम लगाकर स्मार्ट TV के जरिये देश दुनिया से अंदरूनी स्कूलों के आदिवासी बच्चों को अवगत कराया जा रहा है। सोलर सिस्टम लगाना कोई आसान कार्य नही था। बारिश बाधा बनी बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सोलर सिस्टम लगाकर शिक्षा प्रारंभ किया गया है। ग्रामीणों का भी मिल रहा सहयोग, मल्लेपल्ली, पुसकोन्टा, टेकमेटला, गलगम सहित उसूर विकासखंड के पुनः संचालित शालाओं में सोलर सिस्टम लगाया गया है। बच्चे अब टीवी स्क्रीन पर देश दुनिया की जानकारी ले रहे हैं। और सोलर सिस्टम के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल ने बताया कि जिन पुनः संचालित स्कूलों में सोलर सिस्टम लगाया गया है वहां तक पहुंचना कठिन था। कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में हमने उन शालाओं तक पहुंचकर सोलर सिस्टम स्थापित कराकर टीवी स्क्रीन से बच्चों को विद्या अध्ययन करा रहे हैं। बारिश के बीच नदी नालों को पार करके सोलर सिस्टम, स्मार्ट टीवी लगाने की चुनौती को पूरा किया गया है।


feature-top
feature-top
feature-top