विधायक कप की तैयारियां जोरों पर,पूरे बीजापुर जिले की टीमें है आमंत्रित

विधायक कप2023 जिला स्तरीय बालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का 03 अक्टूबर से होगा भव्य आयोजन

feature-top

बीजापुर-बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी द्वारा 03 सितंबर से जिला मुख्यालय बीजापुर में जिला स्तरीय बालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम बीजापुर मॉर्निंग क्लब द्वारा किया जा रहा है, जिसमे बीजापुर जिले के ग्राम व पंचायत स्तर की टीमो को भाग लेने का मौका मिलेगा,सभी पंचायत व ग्राम की टीमो का पंजीयन 01/10/2023 तक किया जायेगा। इस विधायक कप प्रतियोगिता में बालीबाल व कबड्डी दोनों ही खेल में प्रथम पुरस्कार 51हजार एक रुपये,दिव्तीय पुरुस्कार 31हजार एक रुपये,तृतीय पुरुस्कार 21हजार एक रुपये,व चौथा पुरुस्कार 11हजार एक रुपये,क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी द्वारा प्रदान किया जायेगा। क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी खुद भी एक खेल प्रेमी है,वो लगातार युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करते रहते है, 03/10/2023 से शुरू होने वाले विधायक कप 2023 बालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिये व दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने पूरे जिले की जनता को आमंत्रित किया है।


feature-top
feature-top