- Home
- एंटरटेनमेंट
- बीजापुर
- विधानसभा आम निर्वाचन 2023 द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का हुआ अंतिम प्रकाशन
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का हुआ अंतिम प्रकाशन
कलेक्टर ने ली प्रेसवार्ता
बीजापुर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियां के संबंध में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने 04 अक्टूबर को पत्रकार वार्ता ली इस दौरान मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन सहित आवश्यक जानकारी दिए। उन्होंने बताया कि विधानसभा के मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन जारी होने की जानकारी देते हुए सभी दलों का बैठक लेकर उन्हें मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गई है कलेक्टर ने उपस्थित सभी पत्रकारों को । मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम अंतर्गत 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति मे 6980 नए मतदाता जुड़े है। इनमें 18 से 22 वर्ष के नए मतदाताओं की कुल संख्या 11861 है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 245 मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या 01 लाख 68हजार 991 है। जिसके अंतर्गत 81 हजार 426 पुरुष मतदाता एवं 87हजार 557 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के एकमात्र विधानसभा क्रमांक 89 में 05 आदर्श मतदान केंद्र,05 महिला विशेष मतदान केंद्र,04 दिव्यांगजनो द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 01 मतदान केंद्र में केवल युवा वर्ग के मतदान अधिकारियों द्वारा संंचालित की जाएगी। जिले के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, सामान्य मतदान केंद्रों की विस्तृत जानकारी दी वहीं पहली बार मतदान होने वाले केन्द्रों की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी ने बताया कि नामांकन लेने हेतु कार्यालय कलेक्टर के न्यायालय दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक B-03 को निर्धारित किया गया है।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित जिले के पत्रकार गण उपस्थित थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS