अगर मन से मांगते, तो चुनाव चिन्ह और पार्टी दे देते : सुप्रिया सुले

feature-top

शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले ने अपने भाई अजित पवार पर हमला बोला। अहमदनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा अगर मैं काबिल हूं तो महाराष्ट्र मेरे साथ न्याय करेगा, लेकिन दूसरे का छीनकर नहीं लूंगी। असली एनसीपी होने का दावा करने वाले अजित पवार पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ये पार्टी क्या चीज है। अगर मन से मांगा होता तो पार्टी क्या चुनाव चिन्ह भी दे देते। देने में बस दिल बड़ा होना चाहिए।


feature-top