मेरे वजह से नहीं कटी बृहस्पति सिंह की टिकट -टीएस सिंहदेव

feature-top

बृहस्पति सिंह की टिकट कटने पर टी. एस सिहदेव ने कहा टिकट मिलने का आधार सर्वे था. बृहस्पत सिंह की टिकट मेरे वजह से कटी ऐसा नहीं है. सर्वे में आया होगा इनके जीतने के चांस कम हैं, तब कटा होगा. चुन्नी के साथ भी कहीं न कहीं ऐसी बात हुई होगी ।


feature-top