फ़िर छलका नीतीश कुमार का भजापा के लिए प्रेम

feature-top

मोतिहारी में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए नीतीश कुमार का बीजेपी प्रेम छलक पड़ा। नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान कहा-'जितने लोग हमारे हैं सब साथी हैं, छोड़िए ना भाई हम अलग हैं आप अलग हैं. इसका कोई मतलब है? जब तक जिंदा है, तब तक आपलोगों (भाजपा नेताओं) से दोस्ती बनी रहेगी।'


feature-top