सब्र का बांध
लेखक - संजय दुबे
विनय कालोनी के एक सड़क के दोनो ओर कालोनाइजर ने सात सात घर बनाकर बेचा था। कुल जमा चौदह घरों में अड़ोस पड़ोस में मेलजोल नहीं के बराबर था। आमने सामने हो गए तो मुस्कुरा के आगे बढ़ लिए।
D -1 में रहने वाले अविनाश चौधरी परिवार में कुल जमा दो लोग रहा करते । बेटा दिल्ली में नौकरी करता। चौधरी दंपती अपने घर के आसपास सफाई के लिए नए नए जुगत लगाते।इस कारण उनके घर के आजू बाजू कोई कार खड़ा कर दे तो आपत्ति करते। दो दिन सफाई कर्मचारी न आए तो निगम में फोन करते। सुरक्षा के लिए दो महंगे कुत्ते पाल रखे थे।जो सुबह शाम निकलते और कालोनी में कही भी गंदगी कर लौट आते।
शाम का वक्त ।
अविनाश अपने कुत्तों को घुमाने निकला तो देखा कि घर के पास कटे पेड़ का तना, डंगाल, पत्ती का ढेर लगा हुआ था। कुत्तों को घर के भीतर छोड़ कालोनी का चक्कर लगा कर ये देखने कि आखिर किसने कचरा उनके घर के पास फेंका है?
ज्यादा मेहनत नहीं लगी। जितेंद्र ठाकुर के घर का पेड़ कटा हुआ था और वहां से लेकर अविनाश के घर तक कटे पेड़ को घसीटने के प्रमाण मौजूद दिखे।
अविनाश इधर उधर टहल कर ये देखने लगा कि जितेंद्र ठाकुर के घर में कोई दिखे।
कुछ समय बाद जितेंद्र ठाकुर घर से बाहर आया तो अविनाश ने शिकायत की
"भाई साहब, हम लोग दिन रात अपने घर के आसपास की सफाई करते है । निगम के सफाई कर्मी पर भरोसा नहीं करते।आपके घर में पेड़ कटा और आप लोगो ने पूरा कचरा हमारे घर के पास पटक दिया।"
"आप चिंता न करे, कल सफाई कर्मी आयेंगे और उठा कर ले जायेंगे"
"आपको पता है सफाई कर्मी झाड़ पेड़ का कचरा नहीं उठाते।15- 20दिन में एक बार ट्रेक्टर आता है।वो भी मेहरबानी रही तो। आप जानते होंगे। परसो ही ट्रेक्टर आया था। फुर्सत है अभी आगे दो तीन सप्ताह।"
"आप ही बता दीजिए हम क्या करे, आगे के मोड़ पर कचरा डलता है। वहां मजदूर गया था उसे आसपास के लोगो ने कचरा डालने नही दिया।वापस लेकर आना पड़ा"जितेंद्र ने सफाई दी
"मतलब ये कि जहां कचरा डलता है वहां लोग आपत्ति करे तो आप कचरा वहां डलवा देंगे जो आपत्ति न करे। अब मैं भी आपत्ति कर रहा हूं आप कचरा उठवाकर कही और फिकवाइए।"
" मजदूर चले गए है अन्यथा फिकवा देता "
"देखिए, कचरा आपके यहां का है इसका निराकरण आप करे।आप अपने घर के सामने क्यों नही रखे कचरा। हमारे घर के पास फिकवा कर अपने घर के आसपास को साफ रख लिए। आपको पता है इसी कचरे में और भी लोग कचरा डालेंगे। गंदगी होगी जिसका खामियाजा हम बूढ़े लोग भुगतेंगे। आप कोई भी तरीका दे और आज ही कचरा। हमारे घर के पास से हटवाइए"
"ठीक है भाई साहब, मैं कचरा उठवा कर अपने घर के सामने रखवा लेता हूं। एक बात आप भी आगे से ध्यान रखेंगे। आपके कुत्ते आए दिनों मोहल्ले के घरों के आसपास खड़ी कार में पेशाब करते है, गंदगी करते है ।आपको कोई कुछ नही बोलता है। आपने अपने घर की सफाई के लिए चिंता जाहिर की अच्छी बात है लेकिन आपसे भी हम उम्मीद करेंगे कि आपके कुत्ते गंदगी नहीं करेंगे। अगर करते है तो उसकी सफाई की जिम्मेदारी आपकी होगी।"
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS