सड़कें बनाने से भारत विश्वगुरु बन जाएगा? : महमूद मदनी

feature-top

इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच युद्ध जारी है। इस बीच भारत के इस्लामिक संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी ने बयान देते हुए कहा है कि जो हमास को आतंकवादी कह रहे हैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि वेस्ट बैंक में कौन हैं?  मैं अपने देश के लोगों से मांग करता हूं कि आप बिना समझ के रिएक्ट कर रहे हैं। आप मामले को समझे तो सही। क्या सड़के बनाने और तरक्की करने से विश्व गुरू बन जाएंगे। इंसाफ की बात करने से ही विश्वगुरु बना जा सकता है।'


feature-top