निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतदान कराने में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण अधिक से अधिक प्रायोगिक तौर पर मशीनों का प्रशिक्षण ले ,

माइक्रो ऑब्जर्वर का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

feature-top

बीजापुर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (IAS) ने माईक्रो आब्जर्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसमे उन्होने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतदान कराने में माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए प्रायोगिक तौर पर समस्त गतिविधियों का अच्छे ढंग से अभ्यास करें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार का शंका या असुविधा नहो, ईव्हीएम, वीवीपीएट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट का संचालन उनका कनेक्शन इत्यादि को भलिभाति समझ कर अभ्यास कर लेवे। इसी तरह मॉक पोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट क्लियर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलींग प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल उपस्थित थे।


feature-top