17बॉल में बनेगा 100 रन !
लेखक - संजय दुबे
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ महज 40बॉल(6.4ओवर्स) में 100रन याने शतक जड़ दिया। मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मकराम द्वारा बनाए गए पूर्व में शतक के लिए खर्च किए 49 बॉल से 09 कम बॉल (1.3ओवर्स) का सामना किया। ये रिकार्ड वनडे विश्वकप क्रिकेट का है।
कितने कम बॉल में शतक बन सकता है?ये जिज्ञासा का प्रश्न है। सारी दुनियां जानती है कि एक बॉलर द्वारा बिना नो बॉल किए एक ओवर में अधिकतम 06बॉल फेंक सकता है। एक ओवर के 06बॉल में06छक्के लगाकर 36रन बनाने वाले टी 20 मैच में युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज है। यदि कोई बल्लेबाज केवल छक्के लगाकर 100 बना ही दिया तो न्यूनतम 17बॉल (2.5ओवर) में 100रन बन सकते है।
टेस्ट, एकदिवसीय और टी 20 मैच में एक ओवर में 06 चौके लगाने वाले बल्लेबाज संदीप पाटिल, क्रिस गेल , रामनरेश सरवन, सनथ जयसूर्या, हैरी ब्रुक, ग्रीम स्मिथ है। यदि केवल लगातार चौके ही चौके लगाए जाए तो 25 बॉल(4.1ओवर) में 100रन पूरे होने की संभावना है।
क्रिकेट के तीन फार्मेट में टेस्ट, वनडे और टी 20 के मैच में सबसे कम बॉल में शतक लगाने वाले शतकवीरो को देखे तो टेस्ट में न्यूजीलैंड के ब्रेडन मैकुलम ने क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अपने आखरी टेस्ट में महज 54 बॉल (09ओवर)में 100रन बना दिए थे।
वनडे मैच में ए बी डिविलयर्स ने 31बॉल (5.1ओवर)में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2015 में जोहेंसबर्ग के स्टेडियम में 100रन बनाए है। ये रिकार्ड टूटा नहीं है। ग्लेन मैक्सवेल ने 40बॉल (6.4ओवर)में जो शतक नीदरलैंड के खिलाफ बनाया है वो वनडे विश्वकप का रिकार्ड है।
टी 20अंतराष्ट्रीय मैच में सबसे कम बॉल में 100रन बनाने का रिकार्ड नेपाल के कुशल मल्ला के नाम पर है।उन्होंने एशियाई खेलों में 34बॉल(5.4ओवर)में100रन बनाकर स्थापित देश दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और भारत के रोहित शर्मा के रिकार्ड(35बॉल में 100रन)को तोड़ दिया।
आईपीएल में सबसे कम बॉल में 100रन बनाने का रिकार्ड क्रिस गेल के पास है।2013मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए 30बॉल (5ओवर)में100बना लिए थे।
टेस्ट में 54,वनडे में 31और टी 20मैच में 34और आईपीएल मैच में 30बॉल के रिकार्ड को कौन बल्लेबाज तोड़ेंगे ये भविष्य के गर्त में छिपा है, क्रिकेट में रिकार्ड बनते ही टूटने के लिए होते है। ये जरूर है कि कोई न कोई बल्लेबाज आने वाले समय में नया कीर्तिमान बनाएगा जरूर।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS