नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के लिए गाया 'लावारिस' फिल्म का गाना

feature-top

भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने दतिया विधानसभा के ग्रामाणी क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सभाएं की और कांग्रेस प्रत्याशी पर जम कर निशाने साधे। कांग्रेस प्रत्याशी के गाली देने के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने मंच से लावारिस फिल्म के गाने की पंक्तियां सुनाई। उन्होंने कहा- "गाली हुजूर की तो लगती दुआओं जैसी-हम दुआ भी दें तो लगे है गाली।" 


feature-top