छत्तीसगढ़ को दिये किसान सम्मान निधि में भी हुआ है घोटाला :प्रधानमंत्री

feature-top

पीएम मोदी ने कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा उसे सब कुछ लौटाना पड़ेगा। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने से किसी से डरता नहीं है, ये मेरी गारंटी है , छग किसान को भी किसान सम्मान निधि से पैसे दिए, उसमें भी घोटाला हुआ।


feature-top