सबसे अधिक रन ठोकने वाले बल्लेबाज की टीम के हिस्से में दो बार छोड़कप नहीं आया
लेखक - संजय दुबे
1975से शुरू हुआ वनडे चैंपियनशिप का तेरहवां आयोजन भारत में हो रहा है।विजेता कौन बनेगा? इसका उत्तर अभी धुंधला है। वर्तमान में खेले जा रहे 13वे विश्वकप आयोजन में दक्षिण अफ्रीका के डिकॉक सर्वाधिक 545रन बनाकर आगे है कही टोटका लगा तो वे भले ही सबसे अधिक रन बना ले लेकिन विजेता दूसरा हो जायेगा। ये भी संभव है कि डिकॉक,गार्डन ग्रीनिच और मैथ्यू हेडन के समान अपनी टीम को सर्वाधिक रन बनाकर विजेता बना दे।
1975से लेकर 2019तक 12आयोजन हो चुके है।इन आयोजनों में जिस देश के बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए उनके टीम के हिस्से में केवल दो अवसर 1979और 2007को छोड़कर नहीं आया है। जब सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की टीम विजेता बनी हो।
1979में वेस्ट इंडीज की टीम ने कप उठाया था और उनकी ही टीम के गार्डन ग्रीनिच ने सबसे ज्यादा 253रन बनाए थे 2007में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम बनी थी और इसी टीम के मैथ्यू हेडन ने सर्वाधिक 659रन बनाए थे। बाकी 10 मौके में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज विजेता टीम का सदस्य नहीं था
1975में न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने सर्वाधिक 333रन बनाए थे, विजेता वेस्ट इंडीज बनी थी। 1983में भारत विश्वविजेता बना था सबसे ज्यादा 384रन इंग्लैंड के डेविड गावर ने बनाया था। 1987में इंग्लैंड के ग्राहम गूच 471रन रन बनाए थे लेकिन विजेता श्रीलंका बनी थी। 1992में न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 456रन बनाए लेकिन विजेता उनकी टीम न हो कर पाकिस्तान थी।
1995- 96में भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 523रन बनाए लेकिन इस साल की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया थी। 1999में भारत के राहुल द्रविड़ ने सर्वाधिक 461रन बनाए लेकिन कप श्रीलंका टीम के कप्तान ने उठाया।
2003में भारत के सचिन तेंडुलकर ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और 673रन बनाए जो अब तक का किसी एक बल्लेबाज द्वारा एक टूर्नामेंट में बनाया गया सर्वाधिक रन है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हरा दिया।
2007 में ऑस्ट्रेलिया ही चैंपियन बनी और उनकी ही टीम के मैथ्यू हेडन ने सर्वाधिक 659रन बनाएं। 2011में श्रीलंका के तिलकरत्ने ने सर्वाधिक 500 रन बनाए लेकिन विजेता एमएसडी की भारतीय टीम थी।
2015 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल सबसे ज्यादा 547 रन बनाए लेकिन विक्ट्री स्टेंड में ऑस्ट्रेलिया की टीम खड़ी थी। 2019का विश्वकप रोहित शर्मा के 5शतक के लिए जाना जाता है। रोहित ने सबसे अधिक 648रन बनाए लेकिन विजेता क्रिकेट का भीष्म इंग्लैंड बना।
2023 के आयोजन में अभी सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों का फाइनल होना बाकी है लेकिन प्रदर्शन के आधार। भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की दौड़ में है। देखना ये है कि विजेता और सबसे अधिक रन बनाने वाले के बीच क्या संयोग होता है
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS