म्यांमार सेना के 39 जवान सहित 5000 लोगों ने मिजोरम में ली शरण

feature-top

म्यांमार सेना व विद्रोही गुटों में गोलीबारी हुई है, जिस कारण सेना के कुछ जवान सहित 5000 लोगों ने भारत में शरण ली है। हालांकि, बॉर्डर क्रास करते ही म्यांमार सेना के जवानों से खुद को भारतीय सेना के हवाले कर दिया।


feature-top