उत्तरकाशी : रेस्क्यू के लिए C-17 और दो C-130 J एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल

feature-top

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही साढ़े चार किलोमीटर लंबी सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था। जिससे इसमें काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए। कोशिशें युद्धस्तर पर जारी हैं और अब एयरफोर्स रेस्क्यू के लिए सामने आया है। 36 टन का क्रिटिकल इक्विपमेंट को एयरलिफ्ट कराया गया है। ढही सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव की कोशिशों के तहत वायुसेना ने एक सी-17 और दो सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान का इस्तेमाल किया है।


feature-top