चली चली फिर हवा चली

लेखक- संजय दुबे

feature-top

 

 छत्तीसगढ़ की 90सीट सहित चार अन्य राज्य मध्य प्रदेश,राजस्थान,तेलंगाना और मिजोरम में संपन्न विधानसभा चुनाव के आज शाम 7बजे के बाद एक्जिट पोल में नतीजे आ जायेंगे। इस नतीजे के साथ ही एक नई बहस शुरू होगी जो अगले दो दिन तक जारी रहेगी। 

एग्जिट पोल जिनके पक्ष में होगा वे आत्मविश्वास से भरपूर हो जायेंगे लेकिन एग्जिट पोल जिनके विपक्ष में आएगा वे सीधे तौर पर इसे खारिज करेंगे जैसा पहले भी होता आया है।

 पिछले कई चुनाव के एग्जिट पोल ने मतगणना से पहले ही संबंधित राज्य में आगामी बनने वाली सरकार के लिए स्पष्ट इशारा किया है इसलिए ये माना जाता है कि नतीजे लगभग वैसी ही होंगे जैसा एग्जिट पोल दिखा रहा है।

यूं तो अनेक एजेंसी एग्जिट पोल का सर्वेक्षण कराती है लेकिन दो तीन एजेंसी ऐसी है जिनका सर्वेक्षण बहु आयामी होता हैं ।ये लोग क्षेत्र, भौगोलिक संरचना, जाति धर्म लिंग सहित समस्या और संबंधित पार्टियों के कामकाज के साथ साथ उनके द्वारा जारी घोषणा पत्र के आधार पर निष्कर्ष निकालते है।

 ये काम बिल्कुल वैसा ही है जैसा चांवल के बोरे से कुछ दाने निकाल कर पूरे बोरे के चांवल के बारे में निष्कर्ष निकाल लेना।

 इसके बावजूद ये केवल सर्वेक्षण होता है और दस बारह हजार लोगो का मत बहुमत नही होता है इस कारण एग्जिट पोल में बहुमत पाने वाली पार्टी आत्मविश्वास से लबरेज हो जाती है तो दूसरी तरफ हारती हुई पार्टी के लोग एग्जिट पोल को खारिज कर मतगणना में आने वाले निर्णय का झूठा दिलासा देना शुरू कर देते है।

 कुछ समय पहले पंजाब में हुए चुनाव का एग्जिट पोल सभी पार्टियों के सामने उदाहरण है कि कैसे एग्जिट पोल एक्जेक्ट पोल के रूप में प्रमाणित हुआ था।

सभी पार्टियों के बड़े नेता और प्रवक्ता कल शाम के लिए दोनो ही परिस्थितियों (हार - जीत)को लेकर मानसिकता बना कर अवतरित होंगे। अगले दो दिन एग्जिट पोल के आधार पर राजनैतिक पार्टियों के संभावित मुख्य मंत्री सहित जीतने हारने वालों पर भी बाजार गर्म रहेगा। एग्जिट पोल कुल सीट पर जीत हार को बताता है व्यक्तिगत रूप से प्रत्याशी के बारे में टीका टिप्पणी नही होती है ।हार जीत की संख्या भी प्रत्याशियों के लिए ब्लड प्रेशर बढ़ाने वाला होता है। मैं तो जीत रहा हूं से लेकर मैं हार तो नहीं जाऊंगा के मध्य 1और2 दिसंबर की रात गुजरेगी और 3दिसंबर को सुबह 9बजे तक पहले राउंड की मतगणना का परिणाम आ जायेगा जिससे रुझान मिलने लगेगा लेकिन कौन बहुमत की ओर बढ़ रहा है इसके लिए 12बजे तक का इंतजार करना बेबसी होगी।


feature-top