पाकिस्तान से अंजू की भारत वापसी पर AP सिंह ने की कड़ी जांच की मांग

feature-top

वकील एपी सिंह ने अंजू की भारत वापसी पर सुरक्षा को लेकर भारी चिंता जताया है। उन्होंने अंजू की वापसी के बाद कड़ी जांच की मांग भी की है। एपी सिंह ने कहा, "21 जुलाई अंजू भारत से पाकिस्तान गई। अपने पति बच्चों, सास-ससुर, माता-पिता किसी से भी पूछे बिना वो वहां गईं। 25 जुलाई को उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया, निकाह कर लिया। रजिस्ट्रेशन हो गया। गिफ्ट मिल गया वलिमा सबकुछ हो गया। उसके बाद से वो गायब थीं। अब बिना बताए बाघा बॉर्डर से एंट्री की। हम तो सुरक्षा एजेंसियों का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने उनसे पूछताछ की। दिल्ली से HR नंबर की गाड़ी उन्हें लेकर गई, उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। साफ बात है कि वो वहां 5 महीने तक रहीं, क्या हुआ, किससे मिली, ISI आतंकियों से मिलीं।


feature-top