यूपी: थाने में दारोगा से महिला पर चली गोली

feature-top

यूपी के अलीगढ़ के एक थाने में दारोगा द्वारा चली गोली महिला को लग गई, अलीगढ़ की इशरत मक्काह जाने के लिए अपना पासपोर्ट बनवाना चाहती थीं। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए थाने गईं तो उन पर 'गलती' से गोली चल गई। अब वो अस्पताल में अपनी जान की लड़ाई लड़ रहीं हैं। मुजरिम सब-इंस्पेक्टर शर्मा फरार है


feature-top