मुख्यमंत्री साय के काफिले की गाड़ियों का नंबर बदला गया

feature-top

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की गाड़ियों का नंबर बदल गया है। बघेल जब इन SUV में सवारी करते थे तब इनका नंबर था CG 02 BB 0023। ये नंबर BB और 0023 की वजह से चर्चा में आ गया था। सुरक्षा वजहों से इसे बदल दिया गया है। फिलहाल जो नंबर मुख्यमंत्री के लिए अलॉट किया गया है वो पुलिस कैटेगरी का है।


feature-top