मेरे माता-पिता चाहते तो दुनियाभर की डिग्रियां घर के चौखट पर होतीं' : तेजस्वी यादव

feature-top

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी कम पढ़ाई-लिखाई को लेकर खुलकर बोला है। उन्होंने कहा कि मेरी मां रावड़ी देवी और पिता लालू यादव मुख्यमंत्री रहे हैं। वे एक बड़े नेता हैं। हम चाहते तो हमें डिग्री मिल जाता लेकिन मैंने ईमानदारी से काम किया। उन्होंने कहा कि लोगों के पास जाली डिग्रियां हैं लेकिन मैंने नहीं ली। अगर हम चाहते तो डिग्रियां घर की चौखट पर मिलतीं, लेकिन मैंने नहीं बनवाईं।


feature-top