अदाणी के पास ऐसा क्या है कि एयरपोर्ट भी वही चला सकते हैं : राज ठाकरे

feature-top

धारावी प्रोजेक्ट को लेकर मचे बवाल के बीच राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने सवाल पूछते हुए कहा क्या उनसे (अडाणी) सेटलमेंट नहीं हुआ, इसलिए मोर्चा निकाला गया? राज ठाकरे ने इसपर आगे कहा कि अदाणी के पास ऐसा क्या है कि एयरपोर्ट भी वही चला सकते हैं, कोयले के खाद्यान भी वही चला सकते हैं।


feature-top