संजय राउत पर बरसे संजय निरुपम

feature-top

शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने संजय निरुपम और कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के मामले पर कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस को तो जीरो से शुरू करना होगा। इस पर संजय निरुपम ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस 138 साल पुरानी पार्टी है, जो शून्य से शुरू करेगी। पिछले डेढ़ वर्षो में जिस पार्टी में भयंकर बिखराव हुआ, जिस पार्टी को सब छोड़कर चले गए और पता नहीं कितने बचे हैं और कितने दिन तक बचे रहेंगे ? इस पार्टी का जनाधार अभी क्या है? इस पार्टी के पास तो वोट तक नहीं रह गया है। वह कहती है कि कांग्रेस शून्य से शुरू करेगी।


feature-top