- Home
- टॉप न्यूज़
- दुर्ग
- केंद्रीय मंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के रहन-सहन और योजनाओं की ली जानकारी
केंद्रीय मंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के रहन-सहन और योजनाओं की ली जानकारी
भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज महासमुंद जिले के ग्राम झालखम्हरिया में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बस्ती पहुंचे। कमारों के बीच में पहुंचकर उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव मौजूद थे। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कमारों के बीच जाकर उनके जीवन शैली, आजीविका सहित योजनाओं की जानकारी ली। इस बीच कमार परिवार की महिला सदस्यों ने फूल छिड़ककर उनका आत्मीय स्वागत किया।
केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री रामसिंग कमार से चर्चा करते हुए उनके रहन-सहन व कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उन्हें वर्ष 2016-17 में ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल गया था। अब अपने पक्के आवास में परिवार सहित खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे बांस की टोकरी, सुपा बनाने का काम करते हैं। चर्चा के दौरान दीवार में टंगे तीर कमान के बारे में जब केन्द्रीय मंत्री के पूछने पर रामसिंग ने बताया कि पहले वे इससे शिकार करते थे आज भी शादी के पूर्व इनकी पूजा की जाती है। उनकी मां फुलबाई कमार से श्री शेखावत ने आत्मीय चर्चा की। फुलबाई ने कहा कि पहले पास में ही स्थित तालाब का पानी पीने मजबूर रहते थे। लेकिन अब हमारे घर में नल से पानी आता है। फुलबाई के आग्रह पर श्री शेखावत ने घर में लगे नल जल कनेक्शन का अवलोकन करते हुए नल चालू कर पानी पिया।
श्री राम सिंग कमार के परिवार ने प्रधानमंत्री आवास, नल-जल और उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद भी दिया। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने श्री शेखावत को तिल की लड्डू, अनरसा और बाड़ी का पपीता खिलाया। तत्पश्चात उन्होंने उज्ज्वला गैस योजना के हितग्राही विमला बाई कमार से चर्चा की। विमला बाई ने बताया कि पहले वे चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी लाना पड़ता था। लेकिन अब गैस मिलने से गैस चूल्हा में खाना बनाना प्रारम्भ किए है। अब धुंआ सहने की आवश्कता नहीं और न ही जंगल से लकड़ी काटने की जरूरत है, यह सम्भव हुआ हैं उज्जवला गैस से।
केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत ने विमला बाई कमार, पुन्नी बाई, सुनील कमार, राकेश और लोकेश्वरी से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी को आप तक पहुंचाने इतनी दूर से पहुंचे हैं। आप सभी उनका अवश्य लाभ लेवें। ग्राम झालखम्हरिया में उन्होंने जलवाहिनी टीम से भी मुलाकात की और पानी टेस्टिंग की जानकारी भी ली।
उल्लेखनीय है कि ग्राम झालखम्हरिया के कमार डेरा के कुल 16 परिवारों के 13 घरों में जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो रहा है। इसी तरह गांव के पूरे 244 घरों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। यहां प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत परिवारों को लाभ मिल रहा है। सभी परिवारों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड और प्राथमिकता वाले राशन कार्ड मिला है।
कार्यक्रम में मौजूद सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा एवं श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, जनपद अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती स्मिता चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अलका चंद्राकर, सरपंच श्री यशवंत साहू एवं मिशन संचालक श्री विकासशील और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक व कलेक्टर श्री प्रभात मलिक मौजूद थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS