31 जनवरी से बदलने जा रहा नियम

feature-top

नेशनल हाईव अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हाल ही में One Vehicle, One FASTag को लॉन्च किया और अब FASTag यूजर्स को सलाह दी है कि 31 जनवरी तक KYC कंप्लीट करा लें. ऐसा ना करने पर आपका FASTag डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा, जिसके बाद वह टोल प्लाजा पर काम नहीं करेगा. ऐसे में आपको दोगुना टोल टैक्स तक देना पड़ सकता है।


feature-top