सऊदी अरब में बिकेगी शराब

feature-top

इस्लाम में एल्कोहल प्रतिबंधित है, लेकिन अब सऊदी अरब में सरकारी ठेका खुलने जा रहा है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अब शराब की बिक्री हो सकेगी। इसके लिए सऊदी अरब रियाद में अपना पहला एल्कोहल स्टोर यानी शराब की दुकान खोलने की तैयारी कर रहा है। हालांकि यह स्टोर खासतौर से गैर मुस्लिम राजनयिकों के लिए होगा। आमजन इस स्टोर से शराब की खरीदारी नहीं कर सकेंगे। 


feature-top