छत्तीसगढ़ कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग में नेता बोले- नए-पुराने चेहरों का हो संतुलित कॉम्बिनेशन..

feature-top

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के चयन पर मंथन शुरू हो गया है। नेताओं का मानना है कि नए और युवा चेहरों को मौका मिलना चाहिए। वहीं पूर्व मंत्रियों को ज्यादातर सीटों से टिकट दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया।

रायपुर में 26-27 जनवरी को दिनभर लोकसभा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मंथन होता रहा। कमेटी की चेयरपर्सन रजनी पाटिल ने इस बारे में प्रदेश के नेताओं से लंबी चर्चा की। इसके बाद नए-पुराने चेहरों के कॉम्बिनेशन पर प्रस्ताव आए।


feature-top