जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी: तेजस्वी

feature-top

तेजस्वी ने कहा कि -

अभी खेल बाकी है। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी। ये सीएम रहकर कुछ नहीं कर पाए। डिप्टी सीएम ने उतना काम कर दिया। वो पचा नहीं पाए। हम काम में विश्वास करते हैं। रात-रातभर जागकर अस्पतालों में छापे मारे हैं। बेरोजगारों को नौकरियां दी हैं।


feature-top