सिट्रॉन-C3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल ₹12.85 लाख में लॉन्च..

feature-top

फ्रांस की ऑटो मेकर कंपनी सिट्रॉन ने भारत में आज यानी सोमवार (29 जनवरी) को 'सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस' SUV का ऑटो ट्रांशमिशन वर्जन लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने SUV को दो ट्रीम्स प्लस और मैक्स में लॉन्च किया है। इसके प्लस वर्जन की प्राइस ₹12.85 लाख और मैक्स की ₹13.50 लाख है। कंपनी ने मैक्स का 7-सीटर वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसकी (एक्स-शोरुम) प्राइस ₹13.85 लाख रखी है।


feature-top