'ED-CBI भाजपा की विपक्ष मिटाओ सेल बन चुकी हैं : राहुल

feature-top

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, "ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है."


feature-top