रेकी कर नक्सलियों ने झुंड में की फायरिंग..

feature-top

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर मंगलवार को हुई मुठभेड़ में CRPF के 3 जवान शहीद हुए। इनमें 2 जवान विशेष जंगल युद्ध इकाई कोबरा के थे। जबकि 15 जवान घायल हैं। गंभीर रूप से घायल कई जवानों को रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


feature-top