वंदेभारत स्तर के बनाए जाएंगे 40 हजार रेल डिब्बे..

feature-top

रेलवे के 40 हजार डिब्बे वंदे भारत के स्तर बनेंगे। ताजा बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की। इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी एक बड़ी घोषणा की गई। माल ढोने के लिए बनाए जा रहे रेलवे कॉरिडोर के अलावा तीन और रेलवे कॉरिडोर बनाए जाएंगे। ये तीन रेलवे कॉरिडोर हैं-

  • एनर्जी और सिमेंट कॉरिडोर: इसका इस्तेमाल सीमेंट और कोयला ढोने के लिए अलग से बनाया जाएगा।
  • पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर: ये कॉरिडोर देश के प्रमुख बंदरगाहों को जोड़ेगा।
  • हाई डेंसिटी कॉरिडोर: जिन रेल मार्गों में भीड़ ज्यादा होती है, उसके लिए यह कॉरिडोर होगा।

feature-top