भारत मोबिलिटी एक्सपो में टाटा ने पेश कीं ईको-फ्रेंडली कारें..

feature-top

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो गया है। यह देश का पहला मेगा मोबिलिटी-शो है। 3 फरवरी तक चलने वाले इस इवेंट में ऑटोमोबाइल सेक्टर के रिसर्च, कॉन्सेप्ट और प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी होगी।

इसमें दुनियाभर की नोटेबल टेक और ऑटो कंपनियां सहित 50 से अधिक देशों के 600 से ज्यादा एग्जीबिटर शामिल हो रहे रहे हैं। एक्सपो में BMW, फोर्स, होंडा कार, हुंडई, इसुजु, महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज, MG, स्कोडा, टाटा मोटर्स और टोयोटा जैसे ग्लोबल लीडर्स अपने प्रोडक्ट्स पेश करेंगे।


feature-top