ममता के 14 मंत्री-सांसद-विधायक अरेस्ट कर सकती हैं ED-CBI..

feature-top

 

दिल्ली, बिहार और झारखंड, तीन स्टेट जहां ED यानी एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम एक्टिव है। झारखंड में CM हेमंत सोरेन की कुर्सी चली गई, वे अभी 5 दिन की रिमांड पर हैं। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED पूछताछ के लिए बार-बार नोटिस भेज रही है। बिहार में सरकार जाते ही लालू यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ शुरू हो गई है।

अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले ED और CBI की टीमें पश्चिम बंगाल में एक्टिव हो सकती हैं। ममता सरकार के 14 नेता एजेंसियों के रडार पर हैं। इनमें विधायकों, मंत्रियों के अलावा सांसद भी शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनवरी में ED को सेंट्रल फोर्स की एक और कंपनी दे दी है। इससे माना जा रहा है कि सेंट्रल एजेंसियां जल्द बंगाल में एक्शन तेज कर सकती हैं। TMC के नेताओं के घरों और ऑफिसों पर रेड की जा सकती है। ये नेता गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं।


feature-top