मैं न तो BJP के नजदीक हूं और न ही कांग्रेस के : गुलाम नबी

feature-top

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के चेयरमेन गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 सीट का आंकड़ा पार करती है तो इसके जिम्मेदार I.N.D.I.A के नेता होंगे जो गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं।

नबी ने पाकिस्तान के नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव पर कहा कि चुनावी प्रक्रिया में सेना के हस्तक्षेप के कारण पड़ोसी देशों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव दूर की कौड़ी है।

उन्होंने कहा कि मैं न तो कांग्रेस के करीब हूं और न ही भाजपा के, कांग्रेस को जो कहना है कहने दो। भाजपा कुछ भी गलत कर रही है तो मैं आलोचना करने वाला पहला व्यक्ति हूं और इसी तरह कांग्रेस कुछ भी सही कर रही है तो मैं उन्हें श्रेय दे रहा हूं।


feature-top