मंगोलिया में भारत बना रहा बड़ी तेल रिफायनरी

feature-top

मंगोलिया में भारत की मदद से बन रही रिफायनरी बनकर तैयार होने में अब सिर्फ 2 वर्ष का समय और रह गया है। इस रिफायनरी के तैयार होने से दोनों देशों को गैस और पेट्रोलियम के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने में बड़ी मदद मिलेगी। मंगोलिया के अनुसार वर्ष 2026 तक यह रिफायनरी चालू हो जाएगी।


feature-top